मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया थाना क्षेत्र के डीह बेलही गाँव के 15 वर्षीय रोहित जायसवाल हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है।इस मामले में गृह विभाग एडीजी मुख्यालय के स्तर से निष्पक्ष जांच हेतु सीआइडी टीम का गठन किया गया है।जिसके बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा,गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी,हथुआ डीएसपी अशोक चौधरी,मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु व पटना से आई आईएफएसएल टीम ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित परिवार के साथ ही ग्रामीणों से बात कर मामले का जायजा लिया। विदित हो कि स्थानीय क्षेत्र के बेलही डीह गाँव निवासी 30 वर्षीय राजेश जायसवाल 15 वर्षीय पुत्र रोहित जायसवाल की हत्या गत मार्च माह की 29तारीख को कर दिया गया था।मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।विदित हो कि मृतक रोहित के पिता राजेश जायसवाल ने थाने में दिए अपने आवेदन में उसी गाँव के मुस्तफा अंसारी,अब्दुल्लाह अंसारी,प्रियांशु कुशवाहा,निज़ाम अंसारी व बसीर अंसारी सहित ननिहाल में रह रहे मेराज अंसारी के उपर हत्या का आरोप लगाया था। जिसमें चार आरोपी नाबालिग हैं,जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने छपरा रिमांड होम भेज दिया था।इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण सभी नाबालिग आरोपियों से बॉन्ड भरवा कर छुट्टी पर घर भेज दिया।वहीं एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।परंतु आए दिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मृतक रोहित के पिता व बहन के वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहें हैं।जिसमें पीड़ित परिवार के द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है।इस बीच वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कुछ निजी समाचार चैनलों व ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलों के द्वारा समाचार भी प्रसारित किये जाने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।मामले का सम्प्रदायिकरण होता देख प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनता भी सकते में है।इस बीच सोशल मीडिया में भी मामले से जुड़े फेक तथ्यों के वायरल होने से स्थानीय प्रशासन भी सकते में है। इन्हीं सब परिस्थितियों के बीच राष्ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग ने भी मामले में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को मामले में कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया है।