मदरलैंड संवाददाता, छपरा

छपरा।भोजपुरी के विकास के लिए समर्पित सारण भोजपुरिया समाज के बैनर तले दो दिवसीय आन लाइन कवि सम्मेलन में देश के कोने-कोने से करीब पचास की संख्या में कवि साहित्यकार गीतकार व गायकों ने बाबू कुंवर सिंह को अपनी रचना के माध्यम से श्रध्दांजलि अर्पित की।दिवाकर उपाध्याय की अध्यक्षता में सुमधुर आवाज के धनी युवा साहित्यकार राम प्रकाश तिवारी ने संचालन की। लगातार आनलाइन पर संस्था के संस्थापक बिमलेंदु भूषण पांडेय व वरिष्ठ कवि साहित्यकार अरविन्द श्रीवास्तव, डा सुनील उपाध्याय आदि प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई करते रहे।सम्मेलन का शुभारंभ गायिका गायत्री यादव के पारंपरिक मंगलाचरण गीत गायी के गोबरे महादेव, रवीश के वाद्य वादन, संजोली पाण्डेय की गणेश वंदना योगगुरु शशि जी व टीम के समवेत स्वर में वेद वाणी और शैलेंद्र तिवारी की सरस्वती वंदना के साथ हुई।सिपाही विद्रोह के भोजपुरिया महानायक बाबू कुंवर सिंह को समर्पित इस कवि सम्मेलन में कवि गीतकार  ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।सम्मेलन को यादगाार बनाने मेें जहां प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक नगरी महेन्द्रनाथ मेेंहदारनगरी से अध्यक्षता की गई वहीं दूर बैठे मायानगरी मुम्बई से सुरेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन की गई।कार्यक्रम के दौरान पुनर्स्मरण हेतु गणेश नाथ तिवारी द्वारा समय समय पर रिपोर्टिंग कर सम्मेलन में ताजगी बनायी जाती रही।

Click & Subscribe

 

Previous articleभागवतपुर गाँव के 3 किमी की परिधि को किया गया सील 
Next articleपत्नी ने पति संग मिलकर प्रेमी अंकुश की कर दी हत्या, हत्या में संलिप्त पति-पत्नी हुए गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here