केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है किन्तु इस बीच केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की रणनीति पर काम कर रही है। इस बीच यात्रा से लेकर सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप आपके लिए अनिवार्य किया जा सकता है।

रेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती ये रहेगी कि सफर के दौरान लोगों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण न फैले । हालांकि रेल मंत्रालय ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर विचार कर रहा है किन्तु इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ होने की गारंटी लेना बेहद कठिन है। यही समस्या एयरपोर्ट्स में भी है। एयरपोर्ट और एयरलाइंस इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कैसे हर मुसाफिर के कोरोना वायरस मुक्त होने को सुनिश्चित किया जाए।

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में रखना अनिवार्य किया जा सकता है। इसीलिए सभी लोगों से इस एप को डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार से अभी स्वीकृति नहीं मिली है।

Previous articleजम्मू में आतंकी घुसपैठ से मचा हडकंप
Next articleकिम जोंग उन की गुमशुदगी पर लगा विराम, जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here