मुंबई। हाल ही में हैदराबाद पुलिस में तेलुगू सिंगर मधु प्रिया ने हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज कराई है। मधु ने बताया कि इन दिनों फोन पर लगातार ब्लैंक कॉल्स आते हैं साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कुछ लोग गंदे और भद्दे कमेंट भी कर रहें हैं। मधु ने ‘हैदराबाद साइबर पुलिस’ को कुछ फोन नंबर भी दिए हैं। धु ने कहा, ‘पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कॉल आने बंद नहीं हुए तब ईमेल के जरिए शिकायत करुंगी।’ बता दें कि आईपीसी 509 और 354बी की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। सिंगर के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस की एक पूरी टीम इस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मधु प्रिया अपने लोक गीत ‘अदपिलनम्मा नेनु अदपिलनानी’ से प्रसिद्ध हुईं। वह तेलुगू रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 1 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
मधु प्रिया ने टॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘दग्गरगा दूरंगा’ के एक गाने से किया था। उन्होंने फिदा के लिए ‘वचिंदे’ गाना भी गाया है। आखिरी गाना उन्होंने महेश बाबू और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सरिलरु नीकेवरु’ के लिए गाया था जो खूब पसंद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मधु के पूरे मामले की जांच ‘साइबर क्राइम पुलिस’ की ‘एसएचई’ टीम करेंगी।

Previous articleदीपिका को डाकू का किरदार देना चाहते हैं संजय – रोल को लेकर कर चुके हैं कई मीटिंग
Next articleबेहतर नौकरी के लिए अपडेट रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here