नई दिल्ली। सिंगापुर से किए गए एक ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई। ट्वीट करने वाले युवक ने मयूर विहार में रहने वाले अपने तीन बुजुर्ग परिजनों की तबीयत खराब होने की बात कर उनको अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मदद मांगी थी। फौरन पुलिस की टीम कैट्स एंबुलेंस के साथ वहां पहुंची। मौके पर एक बुजुर्ग महिला बिल्कुल ठीक मिलीं, बाकी दो बुजुर्ग लोगों को समय से एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद दोनों की तबीयत में सुधार है। 82 और 78 वर्षीय दोनों बुजुर्ग दोनों सगे भाई हैं। इनके बच्चे विदेशों में रहते हैं। कोरोना महामारी के समय कोई पड़ोसी भी इन बुजुर्गों की मदद को सामने नहीं आया तो घर के युवक को सिंगापुर से ट्वीट करना पड़ा। अब परिजन पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि शनिवार शाम को नीरज बहल नामक एक शख्स ने सिंगापुर से ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से तुरंत मदद मांगी थी। उसने बताया कि 114 डी, पॉकेट-4, मयूर विहार फेज-1, में उसके तीन बुजुर्ग परिजनों को अस्पताल पहुंचाने की जरूरत है। तीनों की तबीयत खराब है।














