नई दिल्ली ।कृषि कानून पर किसानों का घमासान जारी है किसान आंदोलन का 25 वां दिन हैं। फिर किसान अनशन पर हैं. वहीं किसानों ने 25 से 27 दिसंबर तक एक बार फिर टोल फ्री करने का ऐलान किया है। 23 दिसंबर को किसान दिवस के दिन राकेश टिकैत ने किसानों से लंच ना करने की अपील की है। किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली के कई बॉर्डर बंद हैं दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके बताया कि किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंघु, औचंजी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद है। लोगों से लामपुर, सफियाबाद साबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर से यात्रा करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा टिकरी, धनसा बॉर्डर भी किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है. झटीकरा बॉर्डर को पैदल यात्रियों और टू-व्हीलर के लिए खोला गया है. झरोदा बॉर्डर का एक कैरिजवे खुला है। इसके अलावा दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालम विहार और दुंनदाहेड़ा बॉर्डर खुला हुआ है. दिल्ली-नोएडा रूट पर स्थित चिल्ला बॉर्डर का एक कैरिजवे बंद है। यानी दिल्ली से नोएडा का रूट खुला है, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर किसान जमे हुए हैं. यही हाल गाजीपुर बॉर्डर का है, जहां एक गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रूट पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस वजह से एक रूट बंद है. सरकार में किसान आंदोलन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल कानून का समर्थन कर रहे दल के साथ मीटिंग की पश्चिमी यूपी के किसानों ने कृषि भवन में कृषि मंत्री से मुलाकात की और नए कानूनों का समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने नाराज किसानों के साथ जल्द बातचीत के संकेत दिए हैं.

Previous article दिल्ली हाई कोर्ट ने अमेजन का दखल रोकने की मांग वाली याचिका खारिज की
Next article पीरागढ़ी से चल रहे फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ 42 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here