सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले में सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई। किसान अजय मोर सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला था। बुधवार को मृतक के परिजनों की मदद के लिए समाज सेवी हर्ष छिकारा ने मृतक किसान के परिजनों को 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। हर्ष छिकारा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान पिछले 12 दिन से डटे हुए हैं।
दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के संघर्ष में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के किसान सुरिंदर सिंह (50) की भी सोनीपत में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी। सुरिंदर सिंह अपनी ट्रैक्टर-ट्राली पर करीब 12 किसानों को लेकर दिल्ली जा रहे थे। सोनीपत के समीप वह ट्रैक्टर-ट्राली साइड में खड़ा करके किसी काम के लिए सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान किसी वाहन ने सुरिंदर सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Previous article पंचायत चुनाव नतीजों पर बोली बीजेपी- किसानों का कांगेस से मोह भंग -कृषि कानूनों के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को बरगलाने का काम किया
Next articleदिवंगत अभिनेता चिरंजीवी की पत्नी मेघना और नवजात पुत्र कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here