प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अचानक दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया। यहां उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी की गुरुद्वारा रकाबगंज की यात्रा के दौरान, आम आदमी के लिए पुलिस का कोई खास बंदोबस्त या ट्रैफिक अवरोध नहीं था। पीएम मोदी यहां करीब 20 मिनट रहे। इस दौरान उन्होंने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि देते हुए अरदास की। पीएम का यह सब सिखों को मनाने की कवायद का हिस्सा बताया जा रहा है।
किसान आंदोलन का समाधान कब
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियनों ने कहा कि वे अपना अगला कदम अगले दो तीन दिनों में तय करेंगे। इस सप्ताह के शुरू में उच्चतम न्यायालय ने उल्लेखित किया था कि वह गतिरोध के समाधान के लिए कृषि विशेषज्ञों और किसान यूनियनों का एक निष्पक्ष और स्वतंत्र समिति गठित करने पर विचार कर रहा है। किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि रणनीति तय करने के लिए यूनियनों के बीच वर्तमान में चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर कानूनी राय भी ले रहे हैं। सवाल यह है कि आंदोलन खत्म कैसे होगा और कब होगा।
विस्ट्रॉन की कार्रवाई
भारत में आईफोन उत्पादन का काम देखने वाली ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन ने अपने भारतीय बिजनेस का संचालन देख रहे उपाध्यक्ष (वीपी) को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंपनी ने यह कदम आंतरिक जांच में अपने यहां वेतन भुगतान की प्रक्रिया में गलती पाने के बाद उठाया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से भी माफी मांगी है। हालांकि इसे एपल के दबाव में की गई कार्रवाई माना जा रहा है, जिसने विस्ट्रॉन को निगरानी सूची में डालने की घोषणा की थी।
टाटा ने की मोदी की तारीफ
टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने शनिवार को महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह 2020 कार्यक्रम में रतन टाटा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुश्किल दौर में देश का नेतृत्व किया है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के समय देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। इसके अलावा उद्योग जगत को उनके मजबूत नेतृत्व का लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई। टाटा ने प्रधानमंत्री से कहा, मैं जितने सालों से व्यवसाय में हूं, हमारे प्रधानमंत्री जो भी करते हैं उसका सम्मान करता रहा हूं।