दिल्ली के सिख समुदाय ने गुरुपर्व व नगर कीर्तन के दौरान दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन की छूट मांग की है । 11 व 12 नवंबर ऑड-ईवन की छूट पर दिल्ली सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है। सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह के साथ ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत से मिले हैं। सिख समुदाय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी अपनी मांग पहुंचाई है। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को ऑड-ईवन से छूट के सबंध में विचार करेगी।

ऑड-ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही सरकार
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने सिख समुदायो को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, दिल्ली सरकार की तरफ से आप सभी को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। केजरीवाल सरकार प्रकाश पर्व पर 11 व 12 नवंबर को ऑड-ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है।

पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा 550वां प्रकाश पर्व
श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व को पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दिल्ली के सिख सुमदाय लोगों के लिए ये एक ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण पर्व है। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की समस्या पर रोक लगाने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की है, जो की सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक है। दिल्ली सरकार ने बताया है कि ऑड-ईवन योजना के कारण कुल 30 लाख में से करीब 15 लाख वाहन हर दिन सड़कों पर कम हैं।

Previous articleहरियाणा : हिसार में 3 दिवसीय गोल्डन जुबली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
Next articleजम्मू कश्मीर के नवनियुक्त उपराज्यपाल पर हमला करने की बड़ी साजिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here