मुंबई। अमेरिका का सिटीबैंक भारत में अपना उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार बंद करने पर विचार कर रहा है। सिटीबैंक भारत में परिसंपत्ति एवं मुनाफे के लिहाज से सबसे बड़ा विदेशी बैंक है। जानकारी के मुताबिक बैंक दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस और ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपने खुदरा बैंकिंग कारोबार में कुछ इकाइयां बेचना चाहता है। हालांकि इस रिपोर्ट में भारत का जिक्र नहीं था, लेकिन भारत से बाहर के सूत्रों ने बताया कि सिटीबैंक भारत में भी अपना खुदरा कारोबार समेटने पर विचार कर सकता है। सिटीबैंक आने वाले महीनों में इस पर निर्णय ले सकता है। जेम फ्रेजर 1 मार्च से सिटीबैंक की कमान संभालने जा रही हैं। बैंक के अंतरराष्ट्रीय कारोबार का पुनर्गठन उनकी कारोबारी प्राथमिकताओं में शामिल है।














