मनोकामना सिंह
मदरलैंड संवाददाता, छपरा
जिले के दिघवारा प्रखंड स्थित सिद्ध पीठ अम्बिका स्थान के प्रवेश द्वार के पास कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालु भक्तो को निःशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है और हाथों को सेनेटाइज भीं कराया जा रहा है।यह सब पूजाडियों,जन प्रतिनिधियों व आमी ग्राम के सम्मानित ग्रामीणो द्वारा संभव हो रहा है।प्रशासनिक स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु व्यवस्था नदारद है।मंदिर के पूजेरी हरिश तिवारी उर्फ रितेश बाबा ने मास्क वितरण के क्रम मे बताया कि पिछले दिन बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय अपने पूरे परिवार के साथ आमी मंदिर का कपाट खुलने पर दर्शन करने पहूॅचे।लेकिन यहा मास्क व सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नही थी।जिसके बाद हमलोगो ने निर्णय लिया की स्थानीय लोगों की मदद से मास्क का वितरण किया जाए व भक्तों शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने का अनुरोध करते हुए सबका हाथ सेनेटाईज कराया जाए।हलाकि कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढता जा रहा है ऐसे मे अम्बिका स्थान मे भी खतरा कम नहीं है।यहा बिहार के कोने-कोने से से भक्तों के आगमन का सिलसिला जारी है।न सीर्फ बिहार बल्कि अन्य राज्यों से भीं हिन्दुस्तान के इकलौते सिद्ध पीठ होने के नाते यहा भक्तो का आगमन होता है ऐसे मे मंदिर को सेनेटाइज कराने के अलावे एहतियातन हर महत्वपूर्ण कदम प्रशासनिक स्तर पर उठाया जाना चाहिए जिससे किसी को कोविड-19 के संक्रमण  न हो।
Previous articleधूमधाम से मनाया गया शहीद राम प्रसाद बिस्मिल का जयंती।
Next articleधारदार हथियारों से लैस दबंग करते रहे पत्रकार का पीछा, अगले दिन शाम तक नहीं पहुँची पुलिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here