मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – बक्सर से आये एक सिपाही में पाये गये कोरोना पॉजिटव की रिपोर्ट दोबारा जांच में निगेटिव आया है। यही नहीं उनके संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।

सेम्पल कलेक्शन केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सिपाही को पुन: जांच के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी  है । तीन बार जांच होना है लिहाजा तीसरी बार जांच के लिये सेम्पल लैब भेजा गया है । सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।  बताते चलें कि दो मई को बक्सर के एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसके बाद उसे फारबिसगंज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस बीच जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। अगर तीसरे जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ जाता है तो उसे डिस्चार्ज कर कोरेन्टीन में रखा जाएगा।

Click & Subscribe

Previous article‘लॉक डाउन’ में मानव जीवन अस्त व्यस्त दूसरी तरफ शुद्ध वातावरण में जी रहें सभी जीव- 360 रिसर्च
Next articleहथियार के बल पर घर घुसकर तीन लाख रुपए के जेवर लूटे  थ्रीनट के बट से मारकर महिला को किया जख्मी , प्राथमिकी दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here