मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
वार्ड नंबर 12 को किया गया सील , मोहल्ले को किया जा रहा सेनिटाइज, आने जाने वाले मार्गों पर दंडाधिकारी व पुलिस तैनात
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के मस्जिद गली में मिले एक कोरोना वायरस पॉजिटिव के बाद नगर प्रशासन ने उक्त मोहल्ले के अंदर सभी रास्ते को सील कर दिया है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है । ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए गए हैं ।
वहीं नगर प्रशासन की देख लेख में अग्निशामक टीम के द्वारा पूरे मस्जिद गली के एरिया से सटे वार्डों में हर घर , दुकान , मस्जिद और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है और सील एरिया में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें दर्जनों लोगों को शामिल किया गया है । वहीं नप कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में कोविड 19 से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद मस्जिद गली को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया | कन्टेनमेंट जोन सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है और सभी मार्गों को पुरी तरह से सील कर दिया गया है | सील एरिया के आने जाने वाले मार्गों में वेरियर लगाते हुए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ चौकीदार को तैनात किया गया है ताकि आने जाने पर पूर्णत रोक लगाई गई है । अगर कोई भी इसका उलंघन करता है तो कार्रवाई तय की जाएगी । वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , सअनि मनोज कुमार , नप उपाध्यक्ष विकास कुमार , मो मोजाहिर आलम , अरूण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे । बताते चलें कि पूर्व में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ही मोहनपुर पंचायत के मदनपुर गांव में दो और सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 5 में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चूकें हैंl