मदरलैंड संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)।
 
 कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के केंद्र सरकार ने पुरे देश में लॉकडाउन कर दिए जाने के बावजूद सिमरी बख्तियारपुर नगर स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान और थाना के समीप लालू मैदान में लगी सब्जी-फल मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शनिवार की सुबह 6 बजे से 6 बजे शाम सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोग सब्जी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिग का तनिक भी ख्याल नहीं रख रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है। यदि शासन शीघ्र ही कोई कड़ा कदम नहीं ली तो इसका परिणाम काफी घातक हो सकता है । हालांकि पुलिस प्रशासन नगर क्षेत्र में लगातार गश्ती कर भीड़ लगाने वाले लोगों की जमकर क्लास भी ले रही है और साथ ही माईकिंग के माध्यम से स्थानीय बाजार में सब्जी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस बनाकर बिक्री करने का आदेश दे रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता का विषय दोनों सब्जी मंडी की है। जहां हर दिन आसपास के सैकड़ों किसान व आम जनता यहां पर जुटते हैं। हैरानी इस बात की है कि इतना प्रचार-प्रसार के बावजूद लोग कोरोना जैसे इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं। यह बड़ा ही चिंतनीय है। यदि ऐसा होता रहा तो लॉकडाउन की अवधि तो बढ़ेगी ही साथ ही आम लोगों को भी इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसी तरह की स्थिति सीएसपी केंद्र व किराना दुकानों में देखी जा रही है। जरूरत की सामानों की खरीदने वाले व दुकानदार भी सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने के लिए लोगों को नसीहत देते बावजूद लोगो पर कोई असर नहीं हो रहा है । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि यहॉ के लोगों की मानसिकता ऐसी हो गई है कि जैसे पुलिस गश्त की वाहन गुजरती है तब अपने घरों के अंदर चले जाते हैं और वाहन के आगे बढ़ते ही पुनः घर के बाहर निकल आते हैं । लगता है कि उन्हें कोरोना वायरस जैसे बीमारी के बारे या तो पता नहीं है या वह अपने अमुल्य जीवन से मोह समाप्त हो गया है ।
Previous articleकोविड 19 कोरोना वायरस पीड़ितों को देश मे प्रवेश कराने की खबर पर हाई एलर्ट
Next articleभाकपा-माले के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत “लॉक डाउन” में ‘भूख के खिलाफ भात”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here