मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के महज कुछ ही दूर रानीहाट रेलवे क्रोसिंग ढाला के समीप खगड़िया की ओर से सहरसा की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्रवासी मजदूरों ने भेक्युम कर रोक दिया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में प्रवासी ट्रेन से उतर कर घर की ओर भागने लगे। ट्रेन से उतरे सभी प्रवासी लोग सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन्हें इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया होते हुए सहरसा जाना था जहां उनका प्राशासनिक मौजूदगी में उन लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता फिर उसके बाद उन्हें प्रशासन अपने संसाधनों से संबंधित प्रखंड भेजते और फिर उन्हें संबंधित गांव में बने क्वांरैंटाईन सेंटर में भेजा दिया जाता । लेकिन इन प्रवासीयों ने अवैध रूप से ट्रेन को सिमरी बख्तियारपुर रानीहाट रेलवे क्रासिंग ढाला के समीप भेक्युम कर ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन से उतर कर रानीहाट मार्केट पहुंचे जहां ऑटो पकड़ कर सीधा अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए। इन प्रवासीयों के द्वारा अनाधिकार रूप से ट्रेन भेक्युम कर उतर कर भागे जाने चर्चा गर्म हो चूकी है । संबंधित गांवों में अब एक डर सा बना हुआ है कि इन प्रवासी मजदूरों का न ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और न ही किसी तरह की जांच की गई है और ट्रेन से उतर कर सीधे मजदूर अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं जो खतरे से खाली नहीं है। हालांकि प्रशासन इस मामले में से अभी अनजान हैं। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतरे चार प्रवासी को सिमरी अस्पताल पकड़ कर पहूंचाया गया है और भागे प्रवासियों को लाने हेतु प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि अगर प्रवासी मजदूर आपके यहॉ पहूंचते हैं तो उन्हें अभिलंब सिमरी अस्पताल में भर्ती कराए ताकि उनकी जांच पड़ताल हो सकें ।