मदरलैंड संवादाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद दक्षिणी के वार्ड नंबर 12 पंचायत में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक मरीज मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि मरीज सहरसा अस्पताल में ही भर्ती है । जिसकी सूचना प्राप्त होते ही शनिवार को एएसडीएम अश्विनी कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अंचला अधिकारी धर्मदेव चौधरी , थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने पुलिस के सहयोग से उस मरीज के सात परिजनो को एंबुलेंस के माध्यम से रायपुरा पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय क्वॉरेंटाईन सेंटर में भर्ती करा दिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिटानाबाद दक्षिणी के 12 नम्बर से जुड़े तीन किलोमीटर एरिया को सील कर दिया। बताया जाता है कि मरीज 6 मई को महाराष्ट्र से ट्रेन से सहरसा आया वहां जांच पड़ताल के बाद अपने घर लौटा था । जिसकी जांचों उपरांत कोरोना वायरस के उसमें लक्षण पाए गए थे जो जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया कि वह कोरोना वायरस से ग्रसित है । वहीं कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई । प्रशासन यह जांच करने में जुटी है की दो दिन पूर्व आए एकतार अहमद से कौन-कौन लोग संपर्क में आए हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है । वहीं इस संदर्भ में एएसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि गांव में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने को लेकर पूरे गांव को पूर्णत सिल कर दिया गया है और मेडिकल टीम को गांव में भेजा जा रहा है उनके परिजनों को भी क्वॉरेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है ।