मदरलैंड संवादाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के मदनपुर पंचायत में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक मरीज मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अंचला अधिकारी धर्मदेव चौधरी ने बलवाहाट ओपी पुलिस के सहयोग से उस मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से सहरसा भेज दिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मदनपुर पंचायत को सील कर दिया। बताया जाता है कि मदनपुर पंचायत के मो एकतार अहमद (20) जो दो दिन पूर्व भी महाराष्ट्र से ट्रेन से सहरसा आया वहां जांच पड़ताल के बाद अपने घर मदनपुर लौटा था । जिसकी जांचों उपरांत कोरोना वायरस के उसमें लक्षण पाए गए थे जो जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया कि वह कोरोना वायरस से ग्रसित है । वहीं मदनपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई । प्रशासन यह जांच करने में जुटी है की दो दिन पूर्व आए एकतार अहमद से कौन-कौन लोग संपर्क में आए हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है । वहीं इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मदनपुर गांव में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने को लेकर पूरे गांव को पूर्णत सिल कर दिया गया है और मेडिकल टीम को गांव में भेजा जा रहा है उनके परिजनों को भी क्वॉरेंटाईन सेंटर में भेजा जाएगा ।