मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज राजधानी भोपाल में मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम कमलनाथ के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मेयर आलोक शर्मा और भोपाल के MLA आरिफ मसूद भी उपस्थित रहे। हालांकि मेट्रो के पटरी पर दौड़ने में अभी तीन साल से अधिक का समय शेष है, किन्तु भोपाल के लोगों ने इस परियोजना को लेकर खुशी जाहिर की है।

27 किमी में बनेंगे दो कॉरिडोर
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27 किमी में दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से लेकर एम्स तक और दूसरा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक बनाया जाएगा। इस दौरान अपने भाषण में कमलनाथ ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश में इतिहास बनने जा रहा है। इस मौके पर मैं आज आप सबको एक कहानी सुनाना चाहता हूं। कभी भोपाल का लेक बहुत गंदा हुआ करता था, न सड़कें थी और न ही सफाई। उस समय में पर्यावरण मंत्री था। मैंने भोपाल के विकास के लिए काफी पैसे दिए हैं। आज मुझे वो वक़्त याद आता है। मुझे मेरी जवानी का समय याद आता है।

मेट्रो रेल का इतिहास
सीएम कमलनाथ ने महापौर आलोक शर्मा से कहा कि, मैं आज आपको मेट्रो रेल का इतिहास बताना चाहता हूं। जब मैं जयपुर गया था, तब वहां मैंने मेट्रो देखी थी, उस समय मैंने सोचा था कि मेट्रो भोपाल में और इंदौर में क्यों नहीं चल सकती। मैंन बाबूलाल गौर को फोन किया था उन्होंने कहा था हमारे पास धन नहीं है। तब मैंने कहा था धन ले जाइए। इसके बाद सीएम कमलनाथ ने महापौर आलोक शर्मा से कहा कि आप महापौर हैं, केंद्र से इस योजना के लिए पैसा दिलवाइए, ताकि ये जल्द पूरा हो सके।

Previous articleयूपी : ऑटो रिक्शा का साढ़े 18 हजार रुपये का चालान कटा, ड्राइवर की सदमे से मौत
Next articleहनीट्रैप मामला : SIT की टीम ने खंगाले 1000 वीडियो, इन लोगों के नाम आ सकते हैं सामने..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here