देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा तेजी से गरमाता जा रहा है। अब धीरे-धीरे इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर बढ़ता जा रहा है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली को लेकर ट्वीट किया है- दिल्ली वसियों की ओर से मेरी पंजाब हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़ कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस क़दम उठाएं और दिल्ली को गैस चैंबर होने से बचाएं। हमारे स्तर पर हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे।

प्रदूषण रोकने के उपाय नाकाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदूषण रोकने के उपाय नाकाम रहने के भाजपा के आरोप पर कहा कि मैं भाजपा के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि वे दिल्ली के लोगों का मजाक न उड़ाएं। दिल्ली के लोगों ने बहुत मेहनत की है। जिसके चलते दिल्ली में पिछले पांच सालों में इस दिवाली प्रदूषण कम हुआ है।

लेजर शो का आयोजन
बता दें​ कि इस दिवाली रात 8.30 बजे के बाद पटाखे जलने शुरू हुए हालांकि यह पिछले साल की तुलना में कम थे। इस बार प्रदूषण के आंकड़े भी पिछले पांच साल के आंकड़ों से कम आए हैं। दिल्ली के लोगों ने लेजर शो का स्वागत किया है। इससे सीखकर अगले साल अलग-अलग जगह लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।

Previous articleसरकार बनाने को लेकर भाजपा का बयान कहा, आराम से बना लेंगे “अगली सरकार”
Next articleएयर इंडिया ने अपने विमान पर बनाया “एक ओंकार” का चिह्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here