पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच एक घंटे अनौपचारिक बैठक हुई। कोलकाता में इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा भी की गई। हालांकि मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर चर्चा की गई, इसका खुलासा नहीं किया गया। सूत्र बताते हैं कि बैठक के दौरान बांग्लादेश की तरफ से तीस्ता नदी जल बंटवारे सहित कई मुद्दे उठाए गए।

तीस्ता नदी जल बंटवारे को लेकर दोनों देश सितंबर 2011 से करार करने के इच्छुक हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार इस करार के विरोध में रहीं हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्कों के साथ ‘उत्कृष्ट संबंधों’ को जारी रखने के लिए अपने देश की इच्छा जाहिर करते हुए कोलकाता आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शुक्रवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध आज सबसे बेहतर स्थिति में हैं।

पीएम हसीना ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात करने के बाद कहा कि, ‘हम एक उत्कृष्ट संबंध को साझा करते हैं। मुझे लगता है हमारे आपसी रिश्ते सबसे अच्छी स्थिति में हैं। हम अपने सभी पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते है। मीटिंग के बाद शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश अपने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सहयोग को हमेशा स्मरण रखेगा। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रिश्तों का विकास होना चाहिए।

Previous articleभाजपा का बड़ा दांव, NCP के साथ गठबंधन में बनाई सरकार
Next articleमहाराष्ट्र की राजनीति में ट्विस्ट, देवेंद्र फडणवीस बने दोबारा सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here