देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज लखनऊ से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। तेजस सप्ताह में छह दिन लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़गी और महज छह घंटे दस मिनट में सफर तय करेगी। इसका टिकट भी ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस ट्रेन में आपको वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जो आपको प्लेन में मिलती है। मुसाफिर की सेहत का भी ख्याल रखते हुए मेन्यू बनाया गया है।

IRCTC की टीम को योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि मैं IRCTC की पूरी टीम को बधाई देता हूं और इसी के साथ मुसाफिरों को भी इस विशेष मौके पर बधाई देता हूं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया। सीएम योगी ने कहा है कि तेजस को और भी रूट में आगे चलाना चाहिए इसे केवल लखनऊ और दिल्ली के मध्य सीमित नहीं रह जाना चाहिए।

यात्रियों के शानदार खाने का बंदोबस्त
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के शानदार खाने का बंदोबस्त किया गया है, सिटिंग स्टाइल की तरह ही मेन्यू को भी दो श्रेणी में बांटा गया है। पहला एक्सिक्यूटिव क्लास और दूसरा चेयर कार क्लास। चाय के साथ ही चार प्रकार का नाश्ता आपकी प्रतीक्षा करेगा, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।

Previous articleजेएनयू में कश्मीर मुद्दे पर भिड़े एबीवीपी-लेफ्ट..
Next articleसंत रविदास मंदिर मामला : SC का आदेश, उसी​ जगह पर दोबारा नहीं बनेगा मंदिर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here