उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में तीन तलाक पीड़ितों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई घोषणाएं भी की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, तीन तलाक पीड़िताओं के साथ-साथ सभी धर्मों के पति द्वारा त्यागी गई महिलाओं को छह हजार रुपये सालाना की सहायता राशि दी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ की घोषणाएं..
इसके अलावा पीएम आवास या फिर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान भी दिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि इन लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और इनके मुकदमे की पैरवी मुफ्त में कराई जाएगी। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने और भी घोषणाएं की है।

महिलाओं से सीएम योगी का सीधा संवाद
प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को अमली जामा पहनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया है।

Previous articleअमेरिका में ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Next articleअगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी : सीएम केजरीवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here