नई दिल्ली। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मिशन 2022 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें आने वाले दिनों में लिए जाने वाले कुछ अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है, इसमें भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यह बैठकें दोपहर 12 बजे से होंगी। लखनऊ से बाहर सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के जीतने से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने को कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों के अधूरी विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराने, क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने पर भी निर्देश दिए जा सकते हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर में यह पहली कैबिनेट बैठक है। अभी तक यह बैठकें वर्चुअली हुआ करती थीं।

Previous articleबेंजामिन नेतन्याहू के हाथ से गई 12 सालों की सत्ता
Next articleफेल विद्यार्थियों का संशोधित परीक्षा परिणाम होगा जारी आरजीपीवी ने मानी अपनी गलती, गुमा दी थी कॉ‎पियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here