मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन अवधि में पीड़ित और सक्रमण से ग्रसित लोगों को सहायतार्थ हेतु सरकारी अभियान में बिहार पंचायती सेवा संघ के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने इस महामारी में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में डालने हेतु सभी पदाधिकारियों ने रुपए को एकत्रित कर 5 लाख 1 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ए एल मीना को संघ के संरक्षक मंडल के सदस्य प्रकाश चंद्र सिंह, कृष्णा नंदन राय और लोकजीत कुमार ने समर्पित किया । इस बात की जानकारी सोनपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि इस महामारी में आम जनमानस और सरकार के सहायता प्रदान करने में सभी लोगों को दायित्व बनता है कि इस महामारी से उबरने के लिए सब को आगे बढ़कर हाथ बढ़ाने की जरूरत है तभी कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकती है ।