झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र में राज्य के नवनिर्वाचित सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2019-2020 के लिए 4 हजार 210 करोड़ 8 लाख का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश कर दिया है। हेमंत सरकार के इस अनुपूरक बजट को सरकार के मंत्री ने आवश्यक बताया है, तो वहीं, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

दरअसल, मंगलवार को झारखंड विधानसभा में नए स्पीकर के चुनाव के साथ ही हेमंत सरकार 4 हजार 210 करोड़ 8 लाख रुपए का अनुपूरक बजट भी पेश किया। सीएम हेमंत सोरेन ने खुद अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा। वहीं, इस बजट पर आजसू (AJSU) ने सवाल खड़े करते हुए इसे सरकार की जल्दबाजी करार दिया है। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि जब मूल बजट आना ही था, तो अनुपूरक बजट की जरुरत ही नहीं थी।

वहीं, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पूर्व की सरकार जब वर्ष के अंत मे अनुपूरक बजट लाती थी, तो हो हल्ला करते थे। अब एहसास होगा प्रदेश की जनता के लिए अनुपूरक बजट आवश्यक है तो, भाजपा MLA सीपी सिंह ने कहा कि तुरंत कुछ भी प्रतिक्रिया बेमानी होगी। बता दें कि, वर्ष 2019-20 के दूसरे अनुपूरक बजट पर बुधवार को मंथन होगा।

Previous articleकर्नाटक कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष बन सकते हैं डीके शिवकुमार
Next articleमुजफ्फरपुर बालिका गृह केस : 25 जिलाधिकारी और 46 अन्य सरकारी अफसरों पर होगी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here