नई दिल्ली। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी सटाफ से बातचीत के बाद ही वह कोरोना संक्रमित हुए थे।
सनराइजर्स और सीएसके के बीच ही 28 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में आईपीएल का 23वां मैच खेला गया था, जिसे सीएसके टीम ने जीता था। इस मैच के बाद ही सीएसके के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं एक दिन बाद ही साहा भी संक्रमित को भी जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इस प्रकार वह इस वायरस की चपेट में आने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए थे। साहा ने कहा, हम दिल्ली में उतरे और वहां सीएसके ने खेल भी था। इसलिए अगर में हवाई अड्डे पर वायरस से संक्रमित होता तो लक्षण सीएसके के साथ मैच से पहले या उसके दौरान ही दिखाई दे सकते थे। साहा ने कहा, मेरे पॉजिटिव आने के एक दिन पहले सीएसके के 2 से 4 सदस्यों में लक्षण दिखे थे। उससे 2 दिन पहले ही हमने सीएके खिलाफ खेला था तब मैंने अभ्यास के दौरान सीएसके के कुछ लोगों से बातचीत भी की थी , इसलिए मेरा अंदाजा है कि तभी मुझे संक्रमण हुआ होगा। आईपीएल के जैव सुरक्षा घेरे के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ये टी20 टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया था।