मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। थावे में सीएसपी से पैसा उठाने आए युवक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया।बताया जाता है, की उच्चकागांव थाने के नवका टोला पाखोपाली गांव के सुदर्शन यादव के पुत्र आकाश कुमार यादव अपने साथी अनूप कुमार यादव के साथ रविवार के दिन स्टेट बैक के सीएसपी सेमरा में पैसा उठाने ग्यारह बजे पहुंचे थे।जहां लिंक फेल होने से युवक को बाहर बैठने को कहा गया। उसी दौरान एक युवक बुलाकर ले गया। जहां मोबाइल छीनने लगा।मोबाइल नही देने पर युवक ने चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया।साथ आए युवक ने घायल के बड़े भाई को फोन से इसकी सूचना दी।सूचना मिलने पर परिजन पहुंचकर घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से घायल यूवक इलाज कराने के बाद परिजनों के साथ थावे थाने में पहुंचा। इसकी जानकारी थाने को दी ।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल आनंद अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।जो नगर थाने के सेमरा गांव पाया गया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना नगर थाने को दे दी गई है।घायल युवक को नगर थाने भेज दिया गया है।