मदरलैंड संवाददाता, मधेपुरा

बता दे कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराय के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर एक महिला लाभार्थी के खाते से दो हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए इंसाफ की मांग की है।

बताया जाता है कि औराय के 61 वर्षीय सीता देवी ने बिरधा पेंशन की पैसे निकासी के लिए गई थी| सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने खाता की जांच करने के बहाने फिगर प्रिट लिया था। उसी के बाद सीता देवी के खाते से दो हजार से अधिक रुपये की निकासी कर ली गई। एक से दो दिन के बाद पुन: खाता की जांच कराई तो खाते में रुपये कम थे। मीडिया कर्मी ने पीड़ित महिला से पासबुक अप टू डेट कराने के बाद थाने में आवेदन देने की बात कही है |

Click & Subscribe

Previous articleमुंबई के बांद्रा में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ा
Next articleगुरुवार को सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संदिग्ध 4 बहार से आये हुए मरीज की स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग के दौरान सभी की जांच नेगेटिव आई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here