मदरलैंड संवाददाता,
चकिय/ पू च – पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अमरेंद्र कुमार शर्मा हत्याकांड के आरोपी कुंदन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव कोयला बेलवा टोला बखरी निवासी ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार शर्मा को अपराधियों ने घर से बुला कर गोली मार कर हत्या दिया था ।. पुलिस ने मृतक का शव गांव बुला चक के पास सरेह से बरामद किया था।इसी मामले में पुलिस पिछले काफी दिनों से इस हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस ने एंडी चोटी का जोर लगा दिया था। पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।