मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया(सीवान)

बड़हरिया(सीवान) ।लॉकडाउन के बीच सिविल सर्जन वाईके शर्मा ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सीएचसी,बड़हरिया का निरीक्षण किया।साथ ही,उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से निबटने की रणनीति के तहत सभी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों से राय ली।ताकि इस संक्रमण के दौर में  कोरोना महामारी में अपने आपको बचाते हुए जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े भरोसे के साथ सीवान के स्वास्थ्य की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ही बेहतर सेवा दी जा सकती है। इसके लिए सबकी तत्परता व निष्ठा आवश्यक है।उन्होंने  कहा कि क्षेत्र के अलावे अस्पताल में  भी डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है।इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद, डॉ अशरफ अली,स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक उर्फ डीजू बाबू,डॉ इरशाद अहमद,डॉ पंकज कुमार गुप्ता, प्रधान लिपिक मो हसीर, डॉ एस कुमार, सुभाषचंद्र महतो,स्मृति रंजन,रजनीश रंजन,दिलीप कुमार, अरशद अहमद,जमील सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleगुठनी में लॉक डाउन में तस्करों द्वारा हो रही हरे पेड़ों की कटाई
Next articleपुनिया जंगल से निर्माण धीन मकान चुलाई जा रही थी महुँआ शराब पुलिस ने किया भांडाफोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here