मदरलैण्ड संवाददाता, सहरसा
सोनवर्षा राज में सीपीआई(एम)केंद्रीय कमिटी के देशव्यापी आवाह्न पर अंचल मंत्री इंद्रदेव प्रसाद इंदु के नेतृत्व में प्रखंड कमिटी सोनवर्षा राज द्वारा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 10 सूत्री मांगों का एक पत्र सोनवर्षा राज बीडीओ कैलाशपति मिश्र को सौपा। जिसमे आयकर के दायरे से बाहर प्रत्येक परिवारों को छह महीने तक 75 सौ रुपए आर्थिक सहायता व प्रति व्यक्ति 10 किलो ग्राम राशन मुहैया कराने, मनरेगा योजना के तहत सभी ग्रामीण एवं शहरी मजदूरों को दो सौ दिन काम व पांच सौ रुपये मजदूरी, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को अविलंब राशन कार्ड मुहैया कराने तथा राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने, किसान मजदूरों का कर्ज माफ करने, फसल क्षतिपूर्ति का मुआबजा देने, बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने जैसी मांगे शामिल थी। मौके पर कमिटी के सदस्य गुरुदेव शर्मा, असफाक आलम, माखन साह, रामचन्द्र महतो, रूपेश रंजन, बद्री मंडल, किशोरी मालाकार, बबलू मुखिया,रामानंद मंडल,श्रीपत मुखिया समैत अन्य मौजूद थे।