मदरलैंड संवाददाता,

अररिया –  कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के सोनामनी गोदाम से आमबारी कैंप तक लगने वाली 38 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान सरहद की सुरक्षा के साथ -साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पूरी तरह चौकस है। देश में संपूर्ण लॉकडाउन के चलते एसएसबी के जवान नेपाल से लगने वाली सीमा को सील कर रखा है । जो जवान बॉर्डर पर तैनात हैं , वे लॉकडाउन की अवधि तक वहीं बने रहेंगे । अंतरराष्ट्रीय सीमा सील होने और लॉकडाउन के कारण छुट्टियां टलने के कारण यह जवान परिवार से मिलने नहीं जा पा रहे हैं लेकिन भारत-नेपाल की सुरक्षा के साथ ही सीमा पर रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा भी परिवार के सदस्यों की तरह कर रहे हैं। लैलौखर कम्पनी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जवानों का समूह में रोजाना होने वाली गतिविधियां अब बंद है । सुबह-शाम की सम्पर्क सभा नहीं होती। अब जवानों को बैरक में ही दिशा -निर्देश बता दिए जाते है। सीमा चौकियों पर सामूहिक परेड और व्यायाम बंद हैं। जवान अपनी फिटनेस के लिए अकेले में अथवा तीन मीटर की दूरी बनाकर व्यायाम करते है। सावधानी को लेकर उन्होंने कहा कि चौकी के गेट, कार्यालय और अन्य जगह सैनिटाइजर रखे हुए रहते है। कोई भी बिना सैनिटाइजर किए चौकी में अंदर या बाहर नहीं निकल सकता। यहां तक कि गश्त के लिए जाने वाले जवान भी सैनिटाइजर और मॉस्क का उपयोग करते है। मजरख कम्पनी के इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि बटालियन  के सभी कैंप में चिकित्सक तैनात रहते है। चौकी में जवानों के स्वास्थ्य की जांच और निगरानी के लिए स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक मौजूद होते हैं । वहीं बटालियन स्तर पर बाहर से आने वाले जवानों, अधिकारियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखने के लिए अररिया में क्वरंटाइन वार्ड बने हुए है । उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वालों में उन्हें अपनी मां, भाई, बहन नजर आते हैं इनकी सेवा कर लगता है कि परिवार की सेवा कर रहे हैं। इधर कोरोना संकट से अपने देश को बचाने के लिए एसएसबी के जवान सीमा पर किसी प्रकार की आवाजाही न हो इसके लिए दिन -रात गश्त तो कर ही रहे हैं । साथ हीं सीमा क्षेत्र के नागरिकों को राशन, दवाईयां, सैनिटाइजर, मास्क और साबुन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा रहे हैं । बाहर से आने वाले लोगों पर भी एसएसबी नजर बनाए रहती है । प्रखंड के अधिकारियों से तालमेल बिठाकर उन्हें क्वरंटाइन करने में भी मदद करते हैं । इतना हीं नहीं बाहर से आनेवाले लोगों की जानकारी भी जुटा रहें हैं । ताकि उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना पड़े ।

Click & Subscribe

Previous articleरानीगंज क्वारंटाइन केंद्र में मजदूरों ने सड़क पर किया हंगामा
Next articleनरपतगंज सीमावर्ती जिला कैंप का डीएम ने लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here