मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के सीवान जिले से सटे इलाकों का थावे पुलिस ने आने जाने पर रोक लगा दी है। थाने के सीवान जिले से सटे आधा गांवो को थावे पुलिस ने चार दिन पहले पूर्ण रूप से सीमाओं को सील किया था।बताया जाता है,की सीवान जिला में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजो में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए गोपालगंज जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।जिसका निरीक्षण थानाध्यक्ष विशाल आनंद व शैलेन्द्र कुमार पप्पू अपने पुलिस बल के साथ सील किए गए इलाको को निरीक्षण किया।साथ ही आने जाने वाले लोगों पर सख्ती से करवाई करते हुए आने जाने पर रोक जारी रखा।जिसका सख्ती से पालन करने का निर्देश तैनात पुलिस पदाधिकारी को दिया। कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मरीज सीवान में मिलने से गोपालगंज जिला से सटे सीवान जिला की सीमाओं को सील किया गया है।थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सील किए गए नारायणपुर, फुलुगनी, लोहार पटी, व बंगरा गांव से सटे सीवान की सीमाओं को सील किया है।इन सभी सीमाओं पर निरीक्षण के दौरान तैनात पुलिस जवांनो को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में सीवान जिले से गोपालगंज आने वाले लोगों पर रोक रहेगी। नही मानने वाले लोगों पर सख्ती से पुलिस करवाई करेगी।मौके पर पुलिस जवान मौजूद रहे।