मदरलैंड संवाददाता, सीवान

सीवान ।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में सीवान रेलवे स्टेशन पर पॉकेटबंद भोजन का वितरण किया गया।इसके पहले सीवान स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में जरुरतमंदों के बीच पॉकेट बंद भोजन वितरण करने से पहले समिति के सदस्यों के अनुरोध पर शुक्रवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने थॉर्मल स्केनर से सभी सदस्यों की जांच की। इसमें सभी सदस्यों का तापमान सामान्य पाया गया। डीएवी पीजी कॉलेज के सहयोग से चौथे दिन भी पौकेटबंद भोजन का वितरण किया गया। साथ ही समिति ने निर्णय लिया है कि अब गरीबों को पॉकेटबंद भोजन के साथ ही फल भी दिया जाएगा। इसकी भी शुुरुआत कर दी गई है। पॉकेटबंद भोजन का वितरण सीवान स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लॉक डाउन नियम व सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। इसके पहले रामराज्य मोड़, सिसवन ढाला, आंदर ढाला, स्टेशन रोड, रामनगर दलित बस्ती में भी वितरण किया गया। पॉकेटबंद भोजन के साथ ही बिस्कूट का भी पॉकेट दिया गया।

Click & Subscribe

Previous articleसड़ा चावल बांटे जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा 
Next articleलॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशिक्षु आई0एसप के  द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here