मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी/सुगौली/पू च:-  प्रखंड अंतर्गत माली पंचायत में स्थित रिंग बांध की जर्जर हालत को देखते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन ने कहा कि  हर एक साल बाढ़ की  विभीषिका से लोग तबाह होते हैं हर साल बूढ़ी गंडक नदी के उफान होने से रिंग बांध ध्वस्त हो जाता है और नगर पंचायत सहित 8 से 10 पंचायत के लोग तबाह हो जाते हैं लोग घर से बाहर रहने पर विवश होते हैं, जिसका सबसे प्रमुख कारण होता है रिंग बांध की जर्जर हालत अभी भी रिंग बांध की मरम्मत जारी है लेकिन वह काफी निम्न स्तर का है अभी थोड़े से बारिश होने के कारण बांध ध्वस्त होते हुए नजर आ रहा है ।
जब बाढ़ की पानी आएगी तो एक बार में ही बांध बिखर जाएगा जिससे आसपास के गांव को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है समय रहते अगर निर्माण पूरा नहीं किया गया तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और इसका जिम्मेदार अधिकारी और प्रतिनिधि होंगे,

Click & Subscribe

Previous articleविवादित नक्शा पर नेपाल का नया पैतरा, कहा- विदेश सचिवों की बैठक के लिए तैयार
Next articleभाजपा के चुनावी वर्चुअल रैली का वामपंथियों ने जताया विरोध ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here