तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के घर के बाहर थनथाई पेरियार द्रविदर कझगम के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके खिलाफ यह विरोध रामासामी पेरियार पर की गई कथित टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है। इस परिस्थिति को देखते हुए रजनीकांत के निवास के पास पुलिस तैनात की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भी रजनीकांत के घर के बाहर थनथाई पेरियार द्रविदर कझगम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं, पेरियार पर की गई टिप्पणी को लेकर रजनीकांत ने कहा कि मैंने यह बातें खुद ही नहीं कहीं, ये मीडिया में भी प्रकाशित हुई हैं, मैं उन्हें दिखा सकता हूं। मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा।

द्रविदार विधुतलाई कझगम के सदस्यों ने इससे पहले रजनीकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। रजनीकांत पर पेरियार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है। कझगम की शिकायत में रजनीकांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई। अभिनय से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले रजनीकांत ने पिछले दिनों तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा था कि रजनी ने द्रविड़ आंदोलन के जनक कहे जाने वाले एम करुणानिधि और पेरियार ईवी रामसामी पर टिप्पणी की थी। रजनीकांत ने कहा था कि पेरियार हिंदू देवताओं के कट्टर आलोचक थे लेकिन उस समय किसी ने पेरियार की किसी ने आलोचना नहीं की।

Previous articleथप्पड़ कांड पर गरमाई सियासत, कलेक्टर के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज दर्ज करवाएंगे FIR
Next articleअमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस का मोबाइल फोन हैक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here