मुंबई। बॉलीवुड में 70 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखने वाली सबसे सुपरहिट जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को सलीम-जावेद के बच्चे यानी सलमान खान, फरहान और जोया अख्तर प्रड्यूस करने जा रहे हैं।
सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स जल्द सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री- ‘एंग्री यंग मेन’ पेश करने के लिए एक साथ आने के लिए तैयार हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव डायरेक्टर करने जा रही हैं। इसमें इन दोनों लेखकों की कहानी को दिखाया जाएगा कि किस तरह उन्होंने बॉलिवुड फिल्मों को एक नए दौर में पहुंचा दिया था। एक दौर में अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाए जाने का क्रेडिट भी सलीम-जावेद को ही दिया जाता था।
उन्होंने ही बॉलिवुड में एंग्री यंग मैन की थीम पर फिल्में लिखी थीं। इसीलिए इस डॉक्यूमेंट्री का नाम भी शायद ‘एंग्री यंग मैन’ रखा गया है।सलीम-जावेद की जोड़ी ने शोले, डॉन, जंजीर, क्रांति, सीता और गीता, यादों की बारात, मजबूर, हाथ की सफाई, दीवार, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना, शान, मिस्टर इंडिया जैसी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दीं।

Previous articleशुगर की दवा बचाती है फेफड़ों को संक्रमण से -ताजा अध्यययन में ‎किया गया दावा
Next articleपीएम मोदी अब भी हैं दुनिया के सबसे अधिक स्वीकार्य नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here