अहमदाबाद| शहर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण बढ़ने से हरकत में आए अहमदाबाद महानगर पालिका ने सुपर स्प्रेडरों का दोबारा कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है| अहमदाबाद मनपा के इस फैसले पर गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है| मोढवाडिया ने अपने ट्वीट में लिखा “अहमदाबाद/गुजरात में कोरोना का सुपर स्प्रेडर की व्याख्या में कौन कौन शामिल है? बेस्ट सुपर स्प्रेडर का अवार्ड तो गुजरात भाजपा के मुखिया ही ले जाएंगे| मोढवाडिया ने आगे लिखा-जनता आप से योग्य कार्यवाही की अपेक्षा कर रही है मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जी|” बता दें कि राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त मुकेश कुमार और विभिन्न जोन के उपायुक्तों के साथ हुई बैठक में पहले की भांति शहर में सुपर स्प्रेडर्स का कोरोना टेस्टिंग करने का फैसला किया है| इसके अंतर्गत सब्जी, किराना और दवाई विक्रेता समेत नाई, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों का रेपिड एन्टीजन टेस्टिंग कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा| इसके अलावा फूड आइटम और अन्य होम डिलीवरी करने वाले, सुपर मार्केट में कार्यरत कर्मचारियों के लिएभी आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है और इसकी जिम्मेदारी सबंधित संस्थाओं की होगी|














