मदरलैंड संवाददाता, गया
गया, मानपुर प्रखण्ड के खंजाहाँपुर में पति-पत्नी हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक के छोटे भाई आदित्य कुमार ने ही तीन लोगों के साथ मिलकर बङे भाई अभिषेक कुमार और भाभी सीमा कुमारी की हत्या कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वरिय पुलिस अधिक्षक राजीव मिक्ष ने बताया कि अलग- अलग स्थानों से हथियार बरामद किये गये है। आदित्य और सहयोगी संदीप कुमार से पुलिस पूछ-ताछ कर रही है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपित के पास से स्कूटी, धारदार चाकू, राॅड और अन्य हथियार बरामद किये गये हैं। चाकू और राॅड पर आरोपितों के अंगुली के निशान पाया गया है।
पूछ-ताछ में आदित्य ने बताया कि चाऊमिन का फैक्ट्री खोलने के लिये बङे भाई अभिषेक से दो लाख रुपये माँगे थे ,लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसी कारण भाई और भाभी की हत्या कर दिया। अभिषेक को स्कूटी से गया- खिजरसराय मार्ग में ओवरब्रिज के निकट धारदार हथियार से हत्या कर दिया, उसके बाद घर जा कर भाभी की हत्या कर दी।
हत्याकांड की गुत्थी सुलझने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।