लंदन। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर इशा गुहा ने कहा है कि अगर सुविधाएं मिलें तो भारतीय महिला टीम भी पुरुष टीम के समान ही विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंच सकती है। इशा ने कहा कि अभी तक महिला और पुरुष टीमों के बीच कई असमानता हैं पर जिस प्रकार की सुविधाएं पुरुष टीमों को मिलती हैं वैसी ही महिला टीमों को भी मिलें तो वे भी विश्व क्रिकेट में और बेहतर बनकर उभरेंगी। इशा ने कुछ ट्वीट करके उन बातों को बताया जिन पर खेल के हितधारकों को काम करने की जरूरत है जिससे कि समानता हासिल की जा सके। उन्होंने साथ ही कहा कि महिला खेल के विकास के लिए मजबूत खिलाड़ी संघ होना जरूरी है। इशा ने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं को प्रगति के लिए आभारी महसूस कराया जाता है पर बराबरी हासिल करने के लिए काफी काम करने की जरूरत है, इसमें सिर्फ वेतन की समानता नहीं है। इसके लिए खिलाड़ी संघ होना भी अहम हिस्सा हैं। उनके खेल पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिये।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ भुगतान/अनुबंध का समय, समर्थन के लिए अच्छा नेटवर्क, अच्छा घरेलू ढांचा, मातृत्व प्रावधान, संन्यास की योजना जैसी चीजें खिलाड़ी संघ के जरिए ही हासिल की जा सकती है।