• कई अहम जानकारी मिलने का दावा

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से 18 घंटे तक लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक ईडी को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. अब तक शौविक से ईडी ने दो बार पूछताछ की है. इससे पहले शनिवार को शौविक से 2 घंटे पूछताछ की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने शौविक से भी सुशांत के साथ हुई डील, बिजनेस और अकाउंट को लेकर दर्जनों सवाल किए हैं. शौविक की बैंक स्‍टेटमेंट से भी ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है. शौविक के बैंक स्‍टेटमेंट से साबित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. ये पैसे कोटक बैंक से ट्रांसफर किए गए थे. बता दें कि सुशांत के पिता ने बेटे के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का भी आरोप लगाया है. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से अब तक दो बार बातचीत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी दोबारा पूछताछ हो सकती है. ईडी ने इस मामले में अभिनेता की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती से उनके बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न्स, इनकम सोर्स और बचत के बारे में पूछताछ की गई. सुशांत ने सितंबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच 2 कंपनी बनाई थी. ईडी ने रिया से उसके बारे में भी डिटेल्स ली. रिया, उनके पिता और भाई इन कंपनियों के निदेशक हैं. सूत्रों के मुताबिक ईडी के साथ पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने संपत्ति के दस्‍तावेज देने से इनकार कर दिया. रिया का कहना था कि प्रॉपर्टी के इस्‍तावेज सीए के पास हैं, जबकि सीए का कहना है कि सारे डॉक्यूमेंट्स रिया के पास हैं. सूत्रों के मुताबिक, रिया ने बाद में बहाना बनाते हुए कहा कि उन्‍हें याद नहीं है कि उन्‍होंने संपत्ति के दस्‍तावेज कहां रखे हैं.

Previous articleसरकार कश्‍मीरियों की पहचान, भाषा और जमीन की रक्षा के लिए उठाएगी कदम
Next article10 अगस्त 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here