नई दिल्ली । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में उनकी महिला मित्र और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को 10 घंटे पूछताछ हुई। मनी लांड्रिंग मामले में रिया के साथ ही उसके परिजन और उनसे जुड़े साथियों से भी पूछताछ की गई। रिया से ईडी की यह दूसरी पूछताछ है। बताया जा रहा है कि रिया के आईटीआर और वास्तविक कमाई में काफी अंतर पाया गया है। रिया इन सभी की जानकारी देने में आनाकानी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रिया सुबह करीब 11:00 बजे अपने भाई के साथ ईडी के दफ्तर पहुंची। रिया और उनके परिवार से लगभग 10 घंटे से अधिक पूछताछ की गई। रिया के साथ सुबह उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पहुंचे थे। शौविक सोमवार को तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुए हैं। वहीं, सुशांत के साथ फ्लेट में रहने वाले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी करीब 2:00 बजे ईडी दफ्तर पहुंच थे। इससे पहले रिया की पूर्व मैनेजर और सुशांत की बिजनस मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर पहुंचीं थी। ईडी दफ्तर के बाहर मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हालांकि, रिया ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इससे पहले, सुशांत मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। मामले में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल करते हुए पक्षपातपूर्ण मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया है। रिया ने याचिका में यह भी कहा कि उन्हें दोषी साबित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Previous articleकोरोना अपडेट: भारत में 22 लाख 64 हजार से अधिक मामले
Next articleएलओसी पर पाकिस्तान ने लगातार आठवें दिन तोड़ा संघर्षविराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here