मदरलैंड संवाददाता, देवघर

केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से बाहर फंसे श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जसीडीह स्टेशन पर जारी है। इसी कड़ी में आज सुरत में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के 1208 मजदूरों को स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन लाया गया।
इस दौरान सबसे पहले स्टेशन पर पहुँचते ही स्पेशल ट्रेन को पूरी तरह से सेनेटाइजड किया गया, जिसके पश्चात समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए एक-एक कर सभी लोगों का स्वागत उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। इसके अलावे सुरत से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
श्रमिकों के स्वागत के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सुरत से आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन के नियमों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का अक्षरशः पालन करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सुरत से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरत से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइजड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। इकसे अलावे ट्रेन के भीतर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक हर जगह समाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है।
■ थर्मल स्कैंनिंग के साथ चिकित्सकों की विशेष टीम की तैनाती की गयी थी स्टेशन परिसर में….
श्रमिकों के आगमन को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार चिकित्सकों की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी, ताकि थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच के साथ किसी भी अपात स्थिति में आने वाले लोगों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी किये जा सके।
■ सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम…..
 श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ रेलवे के अधिकारी, जिला स्तर के दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई थी।
■ व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइजेड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर….
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइजेड बसों में बिठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया। वहीं इस दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया।
*इस मौके पर उपरोक्त के अलावे* रेलवे के अधिकारी, उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री फिलबियूस बारला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अजय बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर, अंचलाधिकारी, देवघर सहित संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थें।

Click & Subscribe

Previous articleकैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात
Next articleप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषिक्षति इनपुट प्रतिवेदन के लिए किसान महासभा का धरना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here