Panchkula,11.11.19-सेक्टर -16, पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 10-11-2019 को पंचकूला के द ब्रिटिश स्कूल, सेक्टर -8 में आयोजित पंचकूला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2019 में पदक जीता।

शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन द शतरंज एसोसिएशन पंचकुला द्वारा किया गया था।

भाविक जिंदल 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री हरीश शर्मा से शतरंज कौशल सीख रहा है।

Previous articleउपराज्यपाल मुर्मू का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव
Next articleकांग्रेस पार्टी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए : भाजपा नेता रविशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here