मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्मकार अनुराग बसु की तारीफ की है। अ‎भिनेत्र ने कहा कि बसु सेट पर नटखट बच्चे की तरह हमें हंसाते रहे हैं। दरअसल, बसु वर्तमान में डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर:चैप्टर 4” में ‎‎शिल्पा के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं। शो के अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “आपके आसपास दादा (अनुराग बसु) का होना मजेदार है। वह सेट पर एक नटखट बच्चे की तरह होते हैं। वह हमेशा हमें हंसाते रहे हैं और उनकी बोलने की एक खास शैली है, जो मनोरंजक और प्रिय है।” वह कहती है कि बसु बड़े शरारती हैं और प्रैंक (मजेदार तरीके से बेवकूफ बनाना) करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी प्रैंक पर कायम रहते हैं और हमारी टांग खींचने का एक मौका तलाशते रहते हैं। इसके साथ ही शिल्पा ने यह भी कहा कि हालांकि किसी भी गंभीर मुद्दे पर वह काफी स्नेह के साथ पेश आते हैं। शो में उनकी सहयोगी जज गीता के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा कि वह और गीता दोनों ही बसु की कंपनी का आनंद लेते हैं। बता दें ‎कि कोरियोग्राफर गीता कपूर भी शो को जज करती हैं। यह शों 27 मार्च से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Previous articleगीता ने मंच पर मौज-मस्ती करने को बताया महत्वपूर्ण
Next articleगर्मी शुरू होते ही दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को याद आने लगा मालदीव का सुहाना मौसम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here