नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने 25 को शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आर-ट्रैक) का दौरा किया। उन्हें सामरिक सैन्य भविष्य, सैद्धांतिक सुधार, सैन्य अभियान संबंधी चुनौतियां एवं तैयारी, प्रौद्योगिकी समावेश और प्रशिक्षण सहित कई विषयों से अवगत कराया गया। सेना प्रमुख को थल सेना की प्रभाव क्षमता बढ़ाने के लिए की गई कई पहल और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए पेशेवर सैन्य शिक्षा (पीएमई) को कहीं अधिक समकालिक बनाने को लेकर उठाये गये कदमों के बारे में बताया गया। जनरल नरवणे ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद में सेना प्रमुख और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्लूडब्लूए) अध्यक्ष ने मुलाकात की और सिपाही अंकुश के निकट परिजन को सेना मेडल (मरणोपरांत) से सम्मानित किया। जून 2020 में उत्तरी सीमा पर गलवान गतिरोध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने को लेकर उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया।

Previous article पश्चिम वायु कमान में कमांडरों का सम्मेलन
Next articleनौसेना और वायुसेना का अमेरिकी नौसेना के साथ हिंद महासागर में द्विपक्षीय अभ्यास समाप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here