नई दिल्ली । शियोमी ने ग्राहकों के लिए एमआई फैन सेल की शुरुआत 18 दिसंबर को की थी। सेल में ग्राहक 9,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। सेल में कंपनी के स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 9 प्रो, रेड-मी 9 प्राइम, रेडमी 8ए जुएल समेत लैपटॉप, टीवी, बैंड और पावर बैंक पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। एमआई.कॉम पर सेल पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी स्मार्टफोन बोनान्जा ऑफर दे रही है, जहां फोन पर ग्राहक 8,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। वहीं एमआई टीवी को ग्राहक 4 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में इकोसिस्ट, एक्ट्रावैगैंजा ऑफर के तहक एमआई स्मार्ट बैंड्स को 6,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
वहीं लैपटाप फिएस्टा के तहत लैपटॉप को ग्राहक 9,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। सेल में एमआई के कई प्रोडक्ट्स पर टाप डील्स भी दी जा रही है। बताया जाता है कि ग्राहक रेडमी 10000 एमएएच वाले पावर बैंक पर 300 रुपए की छूट पा सकते हैं, जिसके बाद इसे सिर्फ 699 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।
रेडमी 20000 एमएएच पावर बैंक पर 800 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके बाद 1,999 रुपए के बजाए 1,199 रुपए में मिल रहा है। एमआई बियर्ड ट्रिमर 1सी को 300 रुपए की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यानी कि ग्राहक अब इसे 1,199 रुपए के बजाए सिर्फ 899 रुपए में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ एमआई स्मार्ट एलईडी (बी22) को 999 रुपए के बजाए सिर्फ 699 रुपए में घर लाया जा सकता है। इस बल्ब पर भी 300 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एमआई स्मार्ट बैंड 4 को ग्राहक 2,499 रुपए के बजाए 1,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रेडमी स्मार्ट बैंड पर 700 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद स्मार्ट बैंड को 2,099 रुपए के बजाए 1,399 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Previous article ड्रग्स केस में एनसीबी नोटिस के कारण सारा अली खान ‘हीरोपंती 2’ से ड्राप -प्रड्यूसर्स ने सारा की जगह टाइगर श्राफ के अपोजिट तारा सुतारिया को किया कास्ट
Next article राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : मनन, अक्षत, शौर्य व अरनव मुख्य दौर में पहुंचे –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here