मदरलैंड संवाददाता, देवघर
सुबह का समय और मजलूम गरीब सड़क पर कुछ पाने की ललक में भीड़ लगाए खड़े इतने में एक जगह खिचड़ी का स्टॉल और थोड़ी दूर पे शरबत का स्टॉल मन में पूरी तरह सेवा भावना लेकिन इस पूरे सेवा भावना में कहीं भी कोरोना का खौफ नहीं किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग नहीं गरीब आ रहे हैं भीड़ लगा रहे हैं और शरबत और खिचड़ी जल्दी पाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है वही सामने पुलिस पीसीआर की गाड़ी खड़ी है और मूक दर्शक बनी देख रही है। इससे देवघर के प्रशासन के द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास की देवघर कोरोना मुक्त रहे पे प्रश्न चिन्ह लग रहा है ज्ञात हो की टावर चौक देवघर का बहुत ही व्यस्त चौक रहा है।