मदरलैंड संवाददाता, देवघर

 सुबह का समय और मजलूम गरीब सड़क पर कुछ पाने की ललक में भीड़ लगाए खड़े इतने में एक जगह खिचड़ी का स्टॉल और थोड़ी दूर पे शरबत का स्टॉल मन में पूरी तरह सेवा भावना लेकिन इस पूरे सेवा भावना में कहीं भी कोरोना का खौफ नहीं किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग नहीं गरीब आ रहे हैं भीड़ लगा रहे हैं और शरबत और खिचड़ी जल्दी पाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है वही सामने पुलिस पीसीआर की गाड़ी खड़ी है और मूक दर्शक बनी देख रही है। इससे देवघर के प्रशासन के द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास की देवघर कोरोना मुक्त रहे पे प्रश्न चिन्ह लग रहा है ज्ञात  हो की टावर चौक देवघर का बहुत ही व्यस्त चौक रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी श्रमिकों को जसीडीह स्टेशन लेकर पहुंची आज छट्ठी स्पेशल ,ट्रेन होम क्वारंटाइन नियमों के साथ साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त
Next articleमुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की, मुख्यमंत्री का निर्देष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here