मदरलैण्ड संवाददाता, भितहाँ
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भितहा अरूणा कुमारी के हवाले से बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक साबिर अंसारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सेविका सहायिका चयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार आवेदिका के समर्पित विभिन्न प्रपत्रों का सत्यापन किया जाना है। उससे संबंधित आवेदिका का मेधा अंक एवं मैपिंग पंजी मे नाम मतदाता सुची मे नाम एवम संलग्न प्रमाण पत्रों का सत्यापन आवेदिका के समक्ष किया जा रहा है तथा सम्बंधित आवेदिका से सत्यापन उपरांत सत्यापन प्रति पर करवाया जा रहा है कि ताकि भविष्य मे चयन प्रक्रिया मे किसी तरह की परेशानीयो का सामना नहीं करनी पड़ेगी व भितहा में कुल सात सेविका एवं दो सहायिकाओं का चयन किया जाना है जिसमे प्रखण्ड अन्तर्गत परसौना पंचायत के वार्ड नम्बर एक में सेविका एवं मच्छहा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर 3, 9, और 15 में सेविका एवम डीहीपकडी पंचायत अन्तर्गत वार्ड एक एवं तीन मे सेविका एवं चिलवनिया पंचायत के वार्ड पांच मे सेविका सहायिका तथा भुइधरवा पंचायत के वार्ड दो मे सहायिका का चयन होना है।जिसमे पुर्व में ही आवेदको द्वारा आवेदन आनलाइन जमा हुई है एवं चयन के लिए सभी प्रक्रिया पुरी भी हो चुकी थी परन्तु लॉकडाउन होने के कारण आम सभा नही हुआ और चयन प्रक्रिया लम्बित है ।जिसमे होने वाले चयन मे कम से कम परिवाद आवे जिसके लिए चयन से पुर्व ही यह सत्यापन करवाया जा रहा है ताकि किसी तरह की दिक्कते न हो प्रधान अंसारी ने बताया कि आवेदिकाओ द्वारा आनलाईन मे दर्ज मोबाइल नम्बर पर सुचना दे दी गई है कि सभी लोग दो दिनो के अंदर बाल विकास परियोजना कार्यालय मे उपस्थित होकर अपना अपना कागजातों का सत्यापन करना सुनिश्चित करे जिसमे सोमवार को तीन आवेदिकाओ के सभी समर्पित कागजातो का सत्यापन कराई गई बाकी आवेदिका जल्द से जल्द अपनी अपनी कागजातों की सत्यापन करा लें ।