मदरलैंड संवाददाता सहरसा।
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित देवघरा रंगमंच पर सदर एस डी पी ओ प्रभाकर तिवाड़ी के मौजूदगी में मुखिया प्रतिनिधि अनिमेष कुमार यादव के द्वारा सैकड़ों निःसहाय गरीब लोगों के परिवार को अनाज किट वितरण किया गया है।जिसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, तीन किलो आलु ,आधा किलो चीनी,एक किलो चना की दाल ,एक किलो प्याज, साबुन, हरा मिर्च, लहसुन,सहित मास्क दिया गया।सदर एस डी पी ओ प्रभाकर तिवाड़ी ने
मुखिया प्रतिनिधि की सराहना करते हुए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मुखिया प्रतिनिधि अनिमेष कुमार यादव एवं सहयोगी विशाल कुमार सिंह ने अनाज किट साम्रगी वितरण करते हुए कहा कि पंचायत के दर्जनों वार्डों के गरीब निःसहाय जरूरत मंद सैकड़ों लोगों को मदद किया गया है उन्होंने कहा कि इस बिपदा की घरी में गरीबों की मदद,सेवा करना मेरा पहला कर्त्तव्य बनता है जहाँ तक हो गरीबो की हर सम्भव मदद करने में तैयार रहेंगे
उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक लाँक डाउन रहेगा तब तक मदद करते रहेंगे देवघरा रंगमंच राहत केन्द्र पर साजन शर्मा,मुकेश शर्मा, मोहम्मद समीर, संजय यादव, दिनेश यादव, प्रदीप कुमार, सीताराम साह, शुशील साह,पूर्व पंचायत सचिव कामेश्वर यादव समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।